जमशेदपुर।
अभिनय द्वारा डेंगू के प्रति किया गया जागरूक
शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा चंडी नगर, छायानगर और भुइया नगर, भुइयांडीह आदि स्लम बस्तियों के मोहल्लों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को डेंगू ,चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के बचाव और सावधानियों के प्रति जागरूक किया। अभिनय के द्वरा लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया साथ ही अपने आस पास मच्छर न पनपने देने के लिए समझाया गया। नुक्कड़ नाटकों की शुरुआत चंडीनगर स्थित विद्यालय के मैदान से की गयी जिसे देखने बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष तथा बच्चे एकत्र हुए। अभिनय की सहायता से उन्हें पूरी बांह के कपडे पहनने , पानी संग्रह के छोटे छोटे स्रोतों को ढक कर रखने तथा मच्छर दानी लगाकर सोने को प्रेरित किया गया। नुक्कड़ नाटक के अवसर पर स्वयं डीपीआरओ संजय कुमार के अलावा उनकी कार्यालयी टीम भी मौजूद रही।
अभिनय करने वालों में मो निजाम, छवि दास , कुमुद दास , आकांक्षा गुप्ता, नीतू कुमारी , बबलू राम, खुर्शीद आलम, सौख पात्रो अदि शामिल रहे।
