संवाददाता,जमशेदपुर,11 अप्रैल
जादूगोड़ा मोड़ से लेकर भाया आसनबनी होते हुए मुख्य सड़क पर सरकारी एवं निजी वाहनों का परिचालन बंद होने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है एवं ग्रामीणों के लिए सामने की शहर जमशेदपुर जाने की राह कठिन हो गयी है ,जादूगोड़ा चोक से लेकर जमशेदपुर लगभग २५ किलोमीटर की दूरी पर है एवं यहाँ से चलने वाली ट्रेकर एवं मिनी बस ५ साल पहले तक बराबर जादूगोड़ा होते हुए राखा माइंस स्टेसन , आसनबनी , वनगोडा होते हुए गोविन्दपुर टेल्को तक जाती थी , इससे आसपास के ग्रामीणों को कम खर्च एवं सही समय में असा-पास के क्षेत्रो के किसानो को अपनी सब्जियों को शहर ले जाकर बेच आने में सुविधा होती थी परंतु ५ साल हो गए है इस क्षेत्र के गरीब ग्रामीणों को अपने पैर के भरोसे पैदल ही सफर तय करना पड़ता है जिससे ग्रामीणों का शहर जाना काफी कठिन हो गया है एवं गाँव की रफ़्तार लगभग थम सी गयी है और इस और जिला प्रशाशन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान अभी तक नहीं गया है , गाँव के ग्रामीण होला महाकुड़ ने बताया की गाँव से होकर चलने वाली सरकारी मिनी बस एवं प्राइवेट ट्रेक्टर बंद हो जाने के कारण हम ग्रामीणों का शहर जाना काफी कठिन हो गया है एवं सरकार एवं जन प्रतिनिधि कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है वहीँ समाजसेवी सह आसनबनी निवासी दीपक महाकुड़ का कहना है की गोविन्दपुर से जादूगोड़ा तक मिनी बस एवं प्राइवेट ट्रेकर का परिचालन नहीं होने से ग्रामीणों का शहर जाने का राह मुश्किल भरा हो गया है एवं गाँव की सडको में अत्यधिक बम्बर का होना भी गाडियां नहीं चलने का कारण बताया है , वहीँ पोटका विधायक मेनका सरदार ने कहा की इस विषय में जिला प्रशाशन से बात किया जाएगा .
वाहन संचालक कृष्णा पदो दास ने बताया की राखा माइंस स्टेशन से लेकर गोविन्दपुर तक सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है , एवं इन सडको में अत्यधिक बम्पर है जिसके कारण गाडियों में खर्च बहुत अधिक हो रहा था और नुक्सान में चल रहा था , इसी वजह से हमने इस सड़क पर वाहन चलाना बंद कर दिया है , एवं अधिकतर वाहन मालिकों ने नुक्सान के कारण अपना वाहन बेच दिया है ,
आनंदमय महाकुड़ ( ६५ वर्षीय ) ने बताया की इस सड़क में वाहन का परिचालन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत नुक्सान हो रहा है , रिश्तेदारों के आने जाने में भी बहुत दिक्कत होता है ,
प्रकाश महाकुड़ ( ४२ वर्षीय ) इन्होने कहा की इस सड़क में वाहनों के नहीं चलने से हमें बहुत मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है , हमें कही भी जाने के लिए ऊँची दर में वाहन बुक करना पड़ता है , गाँव के विकाश में भी फर्क पड़ा है ,

