सांप ने रोका रेलवे का पहिया ,घटना हावङा- मुबई रेल लाईन के राखामाईस रेलवे स्टेशन की घटना , अप लूप लाइन मे शॉट सर्किट के बाद बड़ा हादसा टला ,बाल-बाल बचे रेलवे कर्मचारी

संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर .30 जुलाई
हावङा –मुबई रेल खंड के राखा माइंस रेलवे स्टेशन उस समय अफरा तफरा का महौल उत्पन हो गया जब बिजली के पोल में एक सांप चढ गया और उसका सर्म्पक ज्योही ट्रैक्शन तार से हुआ तो की कई जगह शॉट सर्किट होने लगा जिससे वहाँ काम करने वाले कर्मचारी को भी झटके लगे और इस कारण वहाँ से गुजर रहे एक माल गाङी को कुछ देर के लिए रुकना पङा ।
घटना के संबध मे बताया जाता है हावङा- मुबई रेल लाईन पर स्थित राखांमाईस स्टेशन के अप-लूप लाइन मे बुधवार सुबह पंक्षी को खाने रेलवे पोल मे चढ़े करीब सात फूट बड़े धामना साँप के बिजली के संपर्क मे आ जाने से पूरा ट्रेक्शन मे करंट आ गया उस समय करीब दर्जन भर लोग वहीं सामने काम कर रहे थे ट्रेक्शन में काम कर रहे राधेश्याम राय ( सिंगनल मरम्मती घाटशिला ) एवं दीपांकर साव ( अप कॉमन लूप ) बाल – बाल बच गए , उनलोगो ने बताया की हमने जूता पहना हुआ था जिसके कारण थोड़ा झटका लगा और हम बच गए साँप के बिजली के संपर्क मे आने से ट्रेक्शन मे करंट आ गया और कई जगह शॉट सर्किट हो गया ।हॉलाकि इस दौरान सांप की मौत हो गई.
इसी लाइन ने माल गाड़ी जाने वाली थी जबर्दस्त स्पार्किंग को देखकर मालगाड़ी को ड्राइवर ने रोक दिया और करीब 20 से 25 मिनट मालगाड़ी रुकी रही ।
Comments are closed.