
रवि कुमार झा, जमशेदपुर,25 जुलाई
जमशेदपुर के जादुगोङा थाना क्षेत्र में छत से गिरकर युसिल कर्मी कीस्टो मुखी .गंभीर रुप से घायल हो गया जिसकी मौत इलाज के दौरान युसिल अस्पताल में हो गई.इस, संबध में मृतक किस्टो मुखी के पुत्र अमीत मुखी ने बयान पर धरमाडीह निवासी काजल और उसकी बेटी के खिलाफ जादुगोङा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट चुकी है।
घटना के संबध मे मृतक किस्टो मुखी के पुत्र अमीत मुखी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर में सोया हुआ था कि रात में किसी ने उसे बताया कि पिता कीस्टो मुखी को ग्राम धरमडीह मे काजल और उसकी बेटी गौरी अपने घर के छत के ऊपर मार-पीट कर रही है इस सूचना पर मे जब अस्पताल का एंबुलेंस लेकर धरमडीह काजल के घर के पास पहुंचा तो देखा की मेरा पिताजी काजल के घर के नीचे गिरे हुए है मेरे पहुँचने तक मेरे पिताजी होंश मे थे उसी समय घटना के बारे मे मेरे पिताजी ने बताया की काजल के घर मे पहले से आना – जाना था आज भी वहाँ गया था की बिना कारण काजल और उसकी बेटी गौरी ने मुझे मारपीट कर छत से नीचे धकेल दिया पिताजी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें यूसिल अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां इलाज़ के क्रम मे मेरे पिताजी की मौत हो गयी ।अमीत मुखी वे कहा कि दोनो मां बेटी ने मिलकर मेरे पिता को हत्या करने की नियत से ही छत से फेंक दिया ।
इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र अमित मुखी के बयान पर धरमडीह निवासी काजल और उसकी बेटी गौरी पर हत्या का मामला जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 37/14 धारा 302/34 के अंतर्गत दर्ज़ किया गया है ।इस बयान के आधार पर जादूगोड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज़ कर अनुसंधान शुरु कर दिया है , थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने कहा की मामले का निष्पक्ष जांच किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी ।
Comments are closed.