
रवि कुमांर झा,जमशेदपुर,22 जुलाई
बिरसानगर के लोग मंगलवार को जिला अधीक्षक से सरकारी कुआँ मैंदान मे स्थित राजकीय उच्च विधालय द्वारा पुस्तकालय को निर्माण रोकने की मांग की है इस मामले के लेकर बिरसानगर के लोग जिला शिक्षा अधीक्षक मिलकर ज्ञापन सौपा है ।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बिरसानगर केसरकारी कुआँ मैदान राजकीय उच्च विधालय के द्वारा पुस्तकालय निर्माण किया जा रहा है इस पुस्तकालय का निर्माण हो जाने से ये मैदान का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।ग्रामीणो ने कहा है कि यह मैदान के अगल बगल करीब तीन से चार हजार परिवार रहते है और इनके बच्चे भी इस खेल का मैदान का प्रयोग करते है। इस मैदान को हर समाज के लोग धार्मिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं इन लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले वे गंभीरता से ले।और उस मैदान पर हो रहे चाहरदिवारी का निर्माण को रोका जाए।
Comments are closed.