

संवाददाता,जमशेदपुर.04 जुलाई
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के माटीगोड़ा गुरवाडीह निवाशी विष्णु बहादुर सोनार के लिए प्रेम विवाह बहुत मंहगा पड़ रहा है और वह अपनी पत्नी के साथ दर – दर की ठोकर खाने को मजबूर है , विष्णु बहादुर ने बताया की उसने मुसाबनी की युवती ज्योति बेहरा से सीदेश्वर मंदिर मे 04-09-2012 को प्रेम विवाह किया और इसे बाद उसी दिन अपनी पत्नी को अपने घर ले कर आया तो मेरे बड़े भाई कारण बहादुर ने उन्हे उसी दिन घर से बाहर निकाल दिया दोनों पति पत्नी तीन महीने मुसाबनी युवती के घर मे रहे फिर सिताडांगा मे भाड़ा का घर ले कर रहने लगे और ठेकेदार मे मजदूरी का काम करने लगा विष्णु बहादुर ने बताया की दो दिन पहले मे अपनी पत्नी को लेकर घर गया तो मेरे भाई कारण बहादुर ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाला दिया , उसने बताया की वो इस संबंध मे कई बार जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगा चुका है लेकिन पुलिस वाले कहते है की घर का मामला है पंचायत मे सुलझा लो उसने बताया की मे दर – दर की ठोकर खा रहा हूँ मुझे न्याय दिलाया जाए ।
Comments are closed.