

संवाददाता,जमशेदपुर,04 जुलाई
मुसाबनी प्रखण्ड अंतर्गत माटीगोड़ा पंचायत के गुरुद्वारा निवाशी राजेश पात्रो का खपरा का घर का छत विगत सोमवार की रात तेज़ बारिश से गिर गया था इस घटना मे राजेश और उसकी पत्नी रीमा पात्रो घायल हो गए थे ग्रामीणो ने दोनों को किसी तरह घर से निकाला था इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरन महतो को मिलने पर उन्होने शुक्रवार को गुरुद्वारा पहुँचकर पीढ़ित परिवार से मिलकर सहायता राशि एवं तिरपाल दिया , सांसद ने कहा की लोगो के दुख तकलीफ मे हमेशा साथ दूंगा और मदद के लिए आगे रहूँगा इसके बाद गंभीर रूप से बीमार गुरुद्वारा निवाशी नाकू राय के घर पहुँचकर उनकी बीमारी की जानकारी ली और उन्हे नकद राशि देकर बेहतर इलाज़ करवाने का आश्वाशन दिया उनके साथ अशोक विश्वकर्मा , गुरदीप सिंह , शेलेन्द्र महतो , प्रदीप राय , महाबीर साव , रंजन गुप्ता , मनोरंजन महतो , कार्तिक हेंबरम , आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.