संवाददाता.जादूगोड़ा 30 जून

सोमवार के दिन पोटका प्रखण्ड की विधायक मेनका सरदार ने दो जगहो पर पीसीसी और एक जगह वेशनव शमशान घाट का शिलान्यास किया सभी काम विधायक फंड से किया जाएगा , सबसे पहले आसनबनी पंचायत के विरधा गाँव मे वेष्णव शमशान घाट का शिलान्यास किया इसके बाद कुलडीहा पंचायत के गोपालपुर गाँव मे जगदीश साइकिल दुकान से लेकर 450 फिट पीसीसी सड़क का शिलान्यास अगरबती दिखाकर और नारियल फोड़कर किया एवं उसके बाद भाटिन पंचायत के छोला गोड़ा मे 450 फिट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया पीसीसी सड़क की लागत 5 लाख 4 हज़ार 600 है और इसके अभिकर्ता बिरेन्द्र सिंह है शिलान्यास के बाद प्रसाद और मिठाई का वितरण किया गया । इधर गोपालपुर मे ग्रामीण प्रदीप भकत ने शिलान्यास का विरोध करते हुए कहा की यहाँ केवल शिलान्यास किया जा रहा है लेकिन काम पूरा नहीं किया जाता है उन्होने शिलान्यास स्थल के पास ही विधायक फंड से बन रहे विकाश भवन को दिखाते हुए कहा की 6 माह से काम बंद है कई बार विधायक से फोन पर बात की लेकिन काम चालू नहीं किया गया और ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए कहा की विकाश भवन मे 12 एमएम की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है और जबतक विकाश भवन का काम पूरा नहीं होगा तबतक सड़क निर्माण नहीं होने दिया जाएगा ।
इधर विधायक ने ग्रामीण की नाराजगी पर जेई से फोन पर बात की और जल्द काम सुरू करने को कहा उन्होने जेई को फटकार लगाई ।
शिलान्यास के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश सिंह , भाटिन के मुखिया खेलाराम मुरमु , हलधर दास , संजु बारीक , अमित साव , प्रदीप पांडा , समेत बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।