
संवाददाता, जमशेदपुर,08 अप्रैल
जादूगोड़ा स्थित राधा रानी मंदिर में हो रहे चार दिवशीय हरी नाम सनकीर्तन में मंगलवार को महिला कीर्तन सम्प्रदाय ने कीर्तन करते हुए श्रधालुओ को भक्ति रस में बाँध दिया इस दौरान भारी संख्या में श्रधालुओ की भीड़ थी जो कीर्तन सुनने और देखने दूर दूर से पहुंचे हुए थे , ६ अप्रैल से चल रहे कीर्तन का समापन १० अप्रैल को होगा एवं समापन के दिन मंदिर समिति द्वारा दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जाएगा साथ ही गरीबो के बीच अन्न वस्त्र भी दान किया जाएगा ,
Comments are closed.