
राज्य मानवाधिकार आयोग के जांच के बाद यूसिल ने मेडिकल सुविधा मुहैया कराया
संतोष अग्रवाल, जमशेदपुर,3 जुन
जादूगोड़ा थाना अंतर्गत इंचड़ा पंचायत के कमला उरांव के दो बच्चे अलावती एवं दुनिया उरांव जन्म के कुछ समय बाद से ही विकलांग है एवं इस संबंध मे वर्षो से यह आरोप लगता रहा है की इन दोनों के विकलांगता के पीछे यूसिल माइंस जादूगोड़ा का रेडिएसन है ।
इसी संबंध मे मुसाबनी बीडीओ एवं एक्सिकुटिव मैजिस्ट्रेट घाटशिला अनुमंडल ने पिछले महीने एक मई को इस संबंध मे जांच किया था और बताया था की झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग मे स्नेहा पंडित द्वारा केस संख्या 517/2013 दर्ज़ कराया गया है जिसमे जादूगोड़ा मे रेडिएशन के कारण जादूगोड़ा के लोगो को हो रही परेशानी खासकर इंचड़ा निवासी बुधनी उरांव के विकलांग भाई दुनिया उरांव ( 33 वर्षीय ) एवं बहन आलोवती उरांव ( 30 वर्षीय ) के संबंध मे एवं रेडिएसन के दुष्प्रभाव की जांच की गयी , जांच का आदेश राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नारायण राय ने दिया है , जांच के दौरान यूसिल के अधिकारी एससी भौमिक , कान्द्रा माहली ,प्रदीप कुमार नायक , डॉ मांझी , डॉ मनोज कुमार , भाभा औटोमिक रिसर्च सेंटर के अधिकारी डॉ विवेकानद झा भाटिन पंचायत के पंसस पिथों मांझी , सुभाष सिंह मौजूद थे ।
पिछले महीने हुए जांच के बाद यूसिल प्रबंधन ने इस संबंध मे गंभीर होते हुए आलोवती उरांव एवं दुनिया उरांव को मेडिकल सुविधा देते हुए मेडिकल बूक उपलब्ध कराया है , अब दोनों का इलाज़ यूसिल के अस्पताल मे निशुल्क होगा इस संबंध मे यूसिल के उप महाप्रबन्धक ( कार्मिक ) सीएच शर्मा ने अपने दस्तखत से मेडिकल बूक जारी किया ।
Comments are closed.