407 ट्रक के चपेट में आने से युवक की गंभीर रुप से घायल ,ईलाज के लिए जमशेदपुर ले जाने के कर्म में रास्ते में हुई मौत


संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर,25 मई
जादूगोड़ा नवरंग मार्केट के समीप जादूगोड़ा मुसाबनी मुख्य सड़क स्थित सज्जन खेमका के दुकान के समीप लोहा का पाइप को अनलोडिंग करने के क्रम मे 407 वाहन बैक करते समय विपरीत दिशा से आ रहे धरमडीह निवासी अख्तर आलम ( 34 वर्ष ) को टक्कर मार दिया इस कारण अख्तर गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसे जख्मी हालत मे स्थानीय लोगो ने यूसिल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर मानस कुमार रजक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद टीएमएच भेज दिया गया हांलाकी एक किलोमीटर दूर जादूगोड़ा मोड पहुँचते ही अख्तर की मौत हो गयी वापस एंबुलेंस फिर यूसिल अस्पताल पहुंची जहां स्थानीय लोगो ने अस्पताल के खिलाफ तथा पुलिस कारवाई के विरोध मे जमकर हंगामा किया , स्थानीय पुलिस द्वारा समझाये जाने पर मामला शांत हुआ अख्तर को पोस्ट्मार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया है तथा उनके पिता मकसूद आलम के बयान पर 407 वाहन चालक रवीद्र नाथ मुखर्जी पर मामला दर्ज़ किया गया है अख्तर का तीन माह का एक छोटा बच्चा है और उसकी शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी ।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.