
संवाददाता,जमशेदपुर,06 मई
पोटका प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे ओल गुरु पंडित रघुनाथ मुरमु का 89 वां जन्मदिवस मनाया गया इस मौके पर कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्कूल के वार्डेन श्रीमति ज्योति सागर द्वारा पंडित जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुरआत किया गया .उन्होने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा की ऐसे महान व्यक्ति का हमे अनुसरण करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए , इस अवसर पर पंडित रघुनाथ मुर्मू लिखे गए गीतो का प्रतियोगिता किया गया जिसमे छात्राओ ने उनके द्वारा लिखे गए गीतो को गाया एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया , गीत प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान देवला मुरमु , दूसरा पूर्णिमा बासके, तीसरा सूरज मुनि , चौथा जोबा हांसदा , पांचवा फूलमानी को दिया गया , सभी विजेता छात्राओ को स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा पुरष्कृत किया गया ।
Comments are closed.