जादुगोङा-परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – दो ने मेथ्स ओलंपियाड मे 24 गोल्ड मेडल जीता

74

सीसीए का उदघाटन किया गया

संतोष अग्रवाल,2 मई,जमशेदपुर
जादूगोड़ा यूसिल कालोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – दो मे शुक्रवार को सीसीए का समारोह का आयोजन किया गया , मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे स्कूल के एलएमसी चेयरमेन घोष हाज़रा की धर्मपत्नी मौशमी घोष हाज़रा मौजूद थी उन्होने एवं स्कूल के प्रिन्सिपल बाबुराम सर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया , स्कूल के छात्राओ ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया,
परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय – दो के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा रहा है और बच्चो ने राष्ट्रीय स्तर पर नई उपलब्धियों को छुआ है , खासकर राष्ट्रीय मेथमेटिक्स ओलंपियाड 2014 मे स्कूल के 24 बच्चो ने गोल्ड मेडल जीता एवं केगा ( कर्नाटक ) मे हुए ऑल इंडिया एथलेटिक एमआईटी मे स्कूल के सात बच्चो ने मेडल जीतकर स्कूल एवं जादूगोड़ा का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया ,
विजेता बच्चो को मौशमी घोष हाज़रा ने प्राइज़ डिस्त्रीबुशन किया , जिनहे प्राइज़ मिला उनका नाम है ।
इस प्रतियोगिता मे स्कूल के 125 बच्चो ने भागा लिया था जिसमे से 106 बच्चे ने सफलता हांसील किया उनमे से ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेताओ का नाम इस प्रकार है – सहजता सिंह ( 94 % ) , सरस्वती मांझी ( 92%) बासेट मांझी ( 90%) , पिंसु कुमारी ( 94%), शिवम कुमार (94%), अनुज प्रसाद (90%) , प्रिया भकत (96%), प्रज्ञा कमाल सिंह(96%), दिया साहा (92%) , सत्यम कुमार (94%), कनहेया कुमार ( 90%) , अंजु सोरेन ( 96%), सूबेन्दु गुप्ता ( 94%) , सालखु मांझी ( 90%) , जानकी मांझी (96%) , अनीस कुमार ( 96%), लाल मोहन ( 94%), आकाश अग्रवाल (96%) , प्रिंस कुमार ( 90%) , करमवीर सिंह ( 93%) , राहुल कुमार भकत ( 90%) , सौरभ सिंह ( 93%) , लखन टूडू ( 90%) , एवं जया मुंडा ( 93%) ,
वहीं ऑल इंडिया इंटर एईसीएस एथलेटिक एमआईटी अंडर 14 और 19 का आयोजन केगा ( कर्नाटक ) मे किया गया जिसमे स्कूल के सात बच्चो ने सफलता हासिल किया जिंका नाम है ।
शेखर मण्डल ( शॉटपूट मे दूसरा स्थान ) , गीता टूडू ( जावलीन मे प्रथम एवं लाँग जंप मे दूसरा स्थान ) , रज़िया परवीन ( हाई जंप मे दूसरा स्थान ) , मोहन मांझी ( 200 मीटर रेस मे प्रथम और लाँग जंप मे तीसरा स्थान ) , खगेश्वर उरांव , शिवा हांसदा एवं शूकरा भूमिज ने 4*400 रिले रेस मे प्रथम एवं दूसरा स्थान हांसील किया ,
मुख्य अतिथि मौशमी घोस हाज़रा ने बच्चो इस इस सफलता पर खुशी जाहीर की और उन्होने बकको से इस स्प्रिट को बनाए रखने की अपील की ।

Local AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More