
सतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,11 अप्रैल
जादूगोड़ा के लोगो को इन दिनों गंदा पानी पीना पड़ रहा है , जादूगोड़ा में यूसिल द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है और इस प्लांट का महत्वपूर्ण मशीन क्लोरोफाइड मशीन पिछले दिसंबर से खराब है इस मशीन के द्वारा पानी को फेंटा जाता है जिससे पानी में केमिकल मिलता है और पानी साफ़ और पिने योग्य बनता है ,मशीन के खराब होने के कारण लोगो को मजबूरी वश गंदा पानी पीना पड़ रहा है अन्य कोई विकल्प लोगो के पास नहीं है , इस वाटर प्लांट में पानी यूसिल द्वारा बनाये गए जादूगोड़ा बराज से आता है और जादूगोड़ा बराज में पानी में काई जम जाने के कारण पानी ऐसे ही बहुत गंदा हो गया है , और ऐसे में मशीन खराब हो जाने से लोगो को दूषित पानी पीना पड़ रहा है ,
इस संबंध में स्वास्थ कर्मियों का कहना है की दूषित जल से स्वास्थ पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है एवं पेट सम्बंधित कई प्रकार के बिमारी हो सकते है और लोग बीमार भी पड़ सकते है और इस जल से नहाने पर चर्म से सम्बंधित कई रोग हो सकते है ,
यूसिल के सुमु यूनियन के महासचिव प्रदीप भकत ने बताया की यह सरासर यूसिल के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही है जिसके कारण इतने दिनों से लोगो को गंदा पानी पीना पड़ रहा है ,
इस संबंध में यूसिल के जिम्मेदार अधिकारी रविन्द्र कुमार ( अधीक्षक मिल ) से बात करने के लिए और जानकारी लेने के लिए कई बार फोन लगाया गया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया ,
इस संबंध में यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्या से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा की मुझे इसकी जानकारी नहीं थी सम्बंधित अधिकारी से बात कर बहुत जल्द इसका समाधान करता हूँ ,
Comments are closed.