
संतोष अग्रवाल,30 अप्रैल,जमशेदपुर
यूसिल जादूगोड़ा द्वारा प्रत्येक सप्ताह बुधवार को मेडिकल कैेप का आयोजन सीएसआर के तहत किया जाता है , जादूगोड़ा के डूंगरिडीह गाँव मे बुधवार को यूसिल जादूगोड़ा द्वारा मेडिकल कैप लगाया गया इस केैप मे कुल 32 मरीजो को देखा गया और उन्हे निशुल्क दवाँए दी गयी , मेडिकल कैप कुल 2.5 घंटे सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक चला ,

सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता सोनू कालिंदी को सूचना अधिकार के तहत यूसिल ने जानकारी दिया है की यूसिल एक मेडिकल केंप मे 30 से 50 हज़ार तक खर्च करता है ,
सोनू कालिंदी ने बताया की मेडिकल केंप के नाम पर यूसिल मे घोटाला किया जा रहा है , उन्होने कहा की क्या यह संभव है की केवल ढाई घंटा का केंप मे 32 मरीज को देखकर 30 से 50 हज़ार खर्च हो जाए , उन्होने कहा की एक मरीज को ज्यादा से ज्यादा 50 से 60 या बहुत अधिक 100 रुपया तक का दवाई दिया जाता है इस आधार पर भी 30 से 50 हज़ार खर्च होने का सवाल ही नहीं उठता है ,
सोनू ने जानकारी देते हुए बताया की मेडिकल केंप मे मरीज़ो को पर्ची भी नहीं दिया जाता है जिससे आगे वे डॉक्टर से परामर्श ले सके , उन्होने कहा की मेडिकल केंप के संबंध मे उन्होने दोबारा आरटीआई मांगा है की 30 से 50 हज़ार एक केंप मे कैसे खर्च होते है ?
मेडिकल केंप मे अपने बच्चे को दिखा कर लौट रही महिला ने बताया की उन्हे कोई पर्ची नहीं दिया गया है और उन्होने दवाइयाँ दिखाई जिसका मूल्य 52 रूपिया का था ,
Comments are closed.