रवि कुमार झा,जमशेदपुर,14 मई


सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर के काली मंदिर के पास तलवार से वार कर एक व्यक्ति की तलवार से मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान आशीष गोप के रुप में की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक अपराघी किस्म का व्यक्ति था।फिलहाल पुलिस ने शव के अपने कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।घटना के संबध में बताया जाता है कि बुधवार को देऱ शाम पुलिक को सुचना मिली की कागल नगर के सरदार अखाङा के पास खुन से लथपथ एक युवक गिरा पङा है पुलिस वहां पहुंची आनन फानन मे उसे उठाकर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले कर आई जहां डाक्टरो ने उस युवक की गंभीर स्थिती को देखते हुए इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल मे रेफर कर दिया जहाँ इलाजे के दौरान उस, युवक की मौत हो गई ।मृतक की पहचान सोनारी थाना के खंटाडीह निवासी आशीष गोप के रुप मे की गई है। माना जा रहा है कि विरोधी गुट के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। आशीष शशी पासवान के गुट का अपराधी था।