
छोटी आर्थिक सहायता पर महिलाओ को बड़े मुनाफे की जगी आस
संवाददाता.जमशेदपुर,11 मई
देश की अग्रणी बेंकिंग कंपनियो मे सुमार बेैक ऑफ इंडिया के मेछूया शाखा द्वारा अपने सामाजिक उतरदायित्व को निभाने मे जुट गई है , बेैक ने अपना पहला कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया है ,
जिसके तहत बेैक द्वारा जादूगोड़ा क्षेत्र के गरीब से गरीब महिलाओ को 20 से 25 हज़ार तक का लोन देकर उन्हे अपना रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है , एवं कहीं महिलाओ को ज्यादा लोन देकर भी अपने दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे महिलाए सशक्त हो सके , बैक से लोन लेकर कई महिलाए ब्यूटी पार्लर , लेडीस कॉर्नर , सिलाई कढ़ाई , आचार बनाना , बांस की टोकरी , आदि बना रही है ।
बेंक से सहयोग पाने वाली महिला अंजलि आचार्या ने बताया की मे 5 – 6 सालो से अपना लेडीस कॉर्नर खोलने का सपना सँजोये बैठी थी परंतु आर्थिक कमजोरी होने के कारण अपने सपने को साकार नहीं कर पा रही थी परंतु जब मुझे पता चला की बेंक ऑफ इंडिया के नए शाखा प्रबन्धक कंचन मुरमु द्वारा महिलाओ को लोन दिया जा रहा है , जिसके बाद मैंने जाकर उनसे मिली एवं बेंक द्वारा मुझे लोन दिया गया जिसके बड़ा मैंने अपना लेडीस कॉर्नर एवं लेडीस ब्यूटी पार्लर खोला एवं इस प्रकार मेरा सपना पूरा हो पाया , जिसके लिए मैै बेैक की आभारी हूँ , वहीं बेंक ऑफ इंडिया द्वारा राजदोहा गाँव की छितारानी मुरमु को सिलाई मशीन हेतु लोन दिया गया , धानी मुरमु , मकरी देवी , सुनीता कालिंदी , ऐसी ही लगभग 30 महिलाओ को लोन के माध्यम से बेंक ने अपने पेरो पर खड़ा किया है और रोजगार उपलब्ध कराया है ,
Comments are closed.