संवाददाता, जमदशेपुर,2 अगस्त।
मानगो पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ मो हाफीज को गिरफ्तार किया है।वह आजाद नगर ओल्ड पुरुलिया रोड वारिस, काॅलोनी निवासी है। वह एमजीएम थाना क्षेत्र में एक मुर्गी व्यवसायी को लुटने के आरोप में जेल जा चुका है। सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकार सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि मो हफीज एक अगस्त को को झारखंड बंदी के दौरान मानगो चैक के पूर्ब डिमना रोड स्थित एक चाय दुकानदार को पिस्तौल दिखा कर डरा रहा था। उस दौरान शोर हुआ। तभी वहां बंदी से निपटने के लिये तैनात मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद,अनि भोला प्रसाद यादव,जत्योति लाल रजवार अपने सशस्त्र बलों के साथ पहुंच गये और आरोपी को खदेड कर पकड लिया। उसके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया। गिरफ्तार मो हफीज पहले भी एमजीएम थाना में लूट के आरोप में जेल जा चुका है और अब बाइक चोरी करता है।
