
रवि कुमार झा.जमशेदपुर,23 जून
जमशेदपुर पुलिस ने मुसाबनी थाना क्षेत्र से दो नक्सली को पकङा है इन दोनो की गिरफ्तारी जिला पूलिस के द्वारा गुप्त सुचना के आधार परकी गई और इसका नेतृत्व ग्रामीण एस पी शलेन्द्र कुमार सिन्हा कर रहे थे ।इस संबध मे एसएसपी अमोल वी होमकर ने अपने कार्यलय मे संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि जिला पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि दो नक्सली मुसाबनी थाना क्षेत्र मे किसी ठेकेदार से लेवी लेने जाने वाले है उसी सुचना पर ग्रामीण एस पी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और दो लोगो को पकङ लिया गया।एस एसपी ने बताया कि पकङा गया नक्सली सुपाई टुडू गिरोह का सदस्य था ।और इनमे से एक हिदुं राम मुर्मू गाँव सुरगी थाना गुङाबाधा का निवासी है जबकि दुसरा साधुचरण महाली गाँव लकतिया ,थाना –मुसाबनी की रहनेवाला है ।एसएसपी ने बताया कि इनके पास से एक देशी रिवाल्वर, 1 जिन्दा कारतुस ,मोबाईल फोन,और आम जनता के माओवादियो के दंवारा बांटा गया पर्चा बरामद किया गया है जबकि इनके साथ और एक नक्सली भागने में सफल रहा ।एस एसपी के अनुसार इन नक्सलियो के द्वारा सरकारी योजना मे कार्य करने वालो ठेकेदारो ले लेवी वसुला जाता था।एस एसपी के अनुसार साल मे इन लोगो के द्वारा 15-20 लाख रुपया की लेवी वसुली जाती थी.
Comments are closed.