
संवाददाता,जमशेदपुर.18 जून
जादूगोड़ा मोड़ स्थित भाजपा नेता गिरीश सिंह के घर के सामने से मंगलवार की रात जेनरेटर की चोरी हो गयी घर मे शादी का माहोल है इसी कारण जेनरेटर को बाहर रखा गया था , मामले की जानकारी भाजपा नेता द्वारा जादूगोड़ा थाना को लिखित शिकायत दे दी गयी है थाना प्रभारी ने उचित जांच कर कारवाई का भरोसा दिलाया है ।
Comments are closed.