
जमशेदपुर .27 मई

जमशेदपुर व्यवहार न्यायलय नें काम करनेवाले कर्मचारी और वकीलो के को सुरक्षा के मद्देनजर पास दिया जाएगा ताकि कोर्ट में सुरक्षा के लिए मौजुद सुरक्षा कर्मीयो को उन्हें पहचानने में कोई दिक्कत न हो ये बाते जमशेदपुर के सीनियर एसपी अमोल वी होमकर ने पत्रकारों से बातचीत मे न्यायलय में सुरक्षा को लेकर बैठक के बाद कही ।उन्होने कहा कि जमशेदपुर न्यायलय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न्यायलय परिसर में जमशेदपुर न्यायलय के प्रधान न्यायघिश के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था.जिसमे जिला के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल भी मौजुद थे।बैठक में शनिवार की घटना के बाद न्यायलय परिसर की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस के द्वारा उपलब्घ कराई सुरक्षा व्यवस्था पर जिला जज के द्वारा संतुष्ठ पाए गए उन्होने कहा कि फिलहाल तीन लेयर का जो सुरक्षा व्यवस्था है वह सुरक्षा व्यवस्था हमेशा के लिए रहेगा ।इसमे कोई कटौती नही की जाएगी ।वरीय आरक्षी आधिक्षक अमोल होमकर ने कहा कि बैठक में सबसे महत्वपुर्ण निर्णय लिया गया है कि कोर्ट परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों और वकीलो के लिए अब पास की व्यवस्था की जाएगी ताकि न्यायलय. मे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी को को इनको पहचान करने मे कोई दिक्कत न हो सके।
बैठक मे कौन कौन थे उपस्थित
इस बैठक में प्रघान जिला एवं सत्र न्यायघिश विजय अनन्त सिंह, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ,एसएसपी अमोल वी होमकर ,सी टी एसपी कार्तिक एस.ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र कुमार सिंन्हा बार एसोसिएशन के अघ्यक्ष मूक्ती पदो बनर्जी महासचिव अनिल तिवारी. के अलावे कई पुलिस पदाघिकारी भी मौजुद थे।
Comments are closed.