
रवि कुमार झा.जमशेदपुर,21 मई
जमशेदपुर के सोनारी पुलिस ने मैरीन ड्राईव में राहगीरो से लुटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा किया है इस मामलो मे पुलिस ने एक नबालिक सहीत 5 लोगो को पकङा है।हालाकि पकङाये गए लङको ने मैरिन ड्राईव मे खङे एक ट्रक के केबीन में घुस कर सोये हुए अवस्था मे चालक के पॉकेट से 70 हजार रुपया की लुट और मोबाईल के बारे मे इनकी गिरफ्फतारी हुई है ।लेकिन पुलिसया पुछताछ मे इनलोगो ने स्वीकार किया है कि मैरिन ड्राईव मे जो लुटपाट की घटना होती थी वह इनके गिरोह के लोगो के द्दारा घटना को अंजाम दिया जाता था।फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।
इस संबघ मे सीटी एस पी कार्तिक एस ने बताया कि 12 और 13 मई के मध्य रात्रि मैरिन ड्राईव रोड के हेरीटेज म़ॉल के पास जाम रहने के कारण रड से लदे टेलर को चालक ने खङा कर दिया। और टेलर केबिन में वह जाकर सो गया .ट्रक चालक हजारीबाग के चौपारण के रहने वाले प्रकाश यादव के पर्स में 70 हजार रुपया के लगभग थे इन लोगो के द्वारा पाकेट से 70 हजार रुपया निकाल कर फरार हो गया

इन लोगो ने अपना जुर्म को स्वीकार कर लिया है ।इनके पास से 29 हजार नगद और चालक का मोबाईल बरामद कर लिया गया है ।इस गिरोह का मुखिया सम्राट सरदार है और वो जेल पहले भी जा चुका है।
गिऱफ्फतार अपराधी के नाम
1.सम्राट सरदार (19वर्ष)
2.गोशु कर्मकार (19वर्ष)
Comments are closed.