
संवाददाता. जादूगोड़ा ,19 मई .

मुसाबानी प्रखण्ड के सांसपुर गाँव मे सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया , इस अवसर पर ग्रामीणो द्वारा मंदिर परिसर मे रुद्राभिषेक एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था रुद्राभिसेक एवं महायज्ञ मे बड़ी संख्या मे ग्रामीणो की भीड़ जुटी हुई थी , ग्रामीण सह उप – प्रधान किशोर नंदा ने बताया की इस मंदिर का निर्माण 1870 मे तत्कालीन ग्राम प्रधान राखाल चन्द्र भकत के द्वारा किया गया था , मंदिर मे सुरू से ही नंदा परिवार के द्वारा पूजा किया जाता है इसके पहले पुरोहित थे पंडित हरिहर नंदा उसके बाद लंबोदर नंदा फिर रत्नाकर नंदा और अब वर्तमान मे मंदिर के पुरोहित है संजय कुमार नंदा , पहले झोपड़ी नुमा मंदिर था जिसे ग्रामीणो के सहयोग से पक्का मंदिर करवाया गया है एवं मुख्य रूप से मंदिर निर्माण मे तारिणी भकत का योगदान रहा है , किशोर ने बताया की यहाँ मंदिर का सबसे बड़ा पर्व रोहिणी पर्व होता है जिसमे यहाँ छौ नाच का आयोजन किया जाता है एवं इसके लिए पाटभोकता यदुनाथ भकत के पूर्वज से चलता आ रहा है जो दिगंबर भकत के बाद बलराम भकत संभाल रहे है । सोमवार को हुए महायज्ञ मे तारिणी भकत एवं उनकी पत्नी प्रमिला भकत ने बैठा कर पूजा किया , एवं शाम को सभी श्रद्धालुओ के बीच महाभोग का वितरण किया गया ।
मंदिर मे सहयोग करने वाले मुख्य लोगो मे ग्राम प्रधान अरविंद कुमार भकत , काशीनाथ भकत , सिमानतों सिंह , बलराम भकत , शरत चन्द्र भकत ( कालिकापुर ) , कालाचाँद भकत , अजय नंदा , किशोर सिंह , किशोर नंदा , समीर कुमार भकत , उत्तम भकत , देवकुमार भकत , तापस भकत , नलिनी कान्त भकत , तरुण सिंह , रंजीत पाल , सुनील भकत , हिमांशु भकत , दीपांशु भकत बच्चो मे संजित भकत , ताहित भकत , प्रमिला भकत ।
Comments are closed.