,रवि कुमार झा,जमशेदपुर,19 मई


पूर्व सांसद डा. अजय कुमार शहर छोड़कर नहीं जायेंगे। सांसद रहते हुए जिस प्रकार यहां की जनता की सेवा किया, उसी प्रकार सेवा करते रहेंगे। प्रत्येक सप्ताह समय निकालकर जमशेदपुर आना जाना करते रहेंगे। पूर्व की भांति ही सांसद कार्यालय चलते रहेगा लेकिन सर्किट हाउस एरिया स्थित डा. अजय कुमार के मकान नंबर 12 से कार्यालय चलेगा। ये बातें सोमवार को काशीडीह स्थित झाविमो कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। डा. अजय कुमार की हार की जिम्मेवारी लेते हुए अभय सिंह ने पार्टी के केन्द्रीय सचिव पद से इस्तीफा देने की बात कही। अभय सिंह के अनुसार उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है। जेवीएम में एक कार्यकर्ता की हैसियत से काम करते रहने की बात भी अभय सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि 2011 के उपचुनाव में जितने वोट डा. अजय कुमार को मिले थे उससे एक लाख अधिक मत इस चुनाव में मिले, इसका मतलब है कि जेवीएम का वोट प्रतिशत बढ़ा है। झाविमो प्रत्याशी डा. अजय कुमार से यहां की जनता को कोई शिकायत नहीं थी लेकिन जनता ने दिल्ली को देखकर अपना मत दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति अभार प्रकट करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में विचारधारा की लड़ाई होनी चाहिए, मारपीट की नहीं।