
डेस्क.जमशेदपुर,13 मई

झाविमो के केन्द्रीय सचिव अभय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त एवं सिटी एसपी को भी दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से अभय सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से सिहभुम चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग किया। ज्ञापन में बताया गया की चेम्बर ऑफ काॅमर्स के तथाकथित अध्यक्ष श्री सुरेश सोंथालिया को जिला प्रशासन द्वारा गैर जमानतीय धारा में अभियुक्त बनाया गया हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। झाविमो ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया की श्री सुरेश सोंथालिया को गिरफ्तार करने के मामले में दोहरी नीति न अपनायें, क्योंकि कोई आम आदमी अगर अपराध करता है तो थाना या पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजती है, दूसरी तरफ श्री सुरेश सोंथालिया जो विगत दिनों बिष्टुपर में ग्रिल तोड़ो अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बिष्टुपुर थाना में उसके खिलाफ गैर जमानतीय धारा लगाया गया, पर आज सुरेश सोंथालिया खुले आम सड़क पर घुम रहे हैं। जिला प्रशासन से जानना चाहते हैं कि क्या कानुन का नियम सुरेश सोंथालिया जैसे दलाल प्रवृति के लोगों पर लागु नहीं होता? प्रशासन सुरेश सोंथालिया को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? जिला प्रशासन दोहरा कानुन न लगाऐं, गरीबों के लिए अलग कानुन और पूंजीपतियों के लिए अलग काननु लागु ना करे। प्रशासन यदि सुरेश सोंथालिया को गिरफ्तार नहीं करती है तो 13 मई के बाद झारखण्ड विकास मोर्चा(प्र0) द्वारा आगे की रणनीति बनायी जाएगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुर्यकांत झा, ललन चैहान, संजय सिंह, सतेन्द्र पासवान, राजु सिंह, मनीष अग्रवाल, नितेश मित्तल, रीना चैधरी, संगीता शर्मा, पूर्वी दत्ता, नसीम अंसारी, डीएन सिंह, भुषण दीक्षित, राहुल सिंह, डा0 नसर फिरदौसी, दीपक अग्रवाल शामिल थे।