गोवा, 16 अप्रैल। केरला ब्लास्टर्स की रिजर्व टीम ने आईएसएल के आठवें सीजन के फाइनल में अपनी सीनियर टीम को मिली हार का हिसाब हैदराबाद एफसी से एक महीने के भीतर ही चुकता कर लिया। उसने यहां जारी रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के मुकाबले में शनिवार को हैदराबाद एफसी पर 2-0 से जीत दर्ज की।
एक अन्य मैच में जमशेदपुर एफसी ने पियूष ठाकुरी के दो गोलों की मदद से मुम्बई सिटी एफसी को 3-0 से हराया। पियूष ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किए।
विंसी बारेटो ने केरल को 17वें मिनट में लीड दिला दी थी। केरल के लिए दूसरा गोल हैदराबाद के ही डिफेंडर सिंगसन ने 36वें मिनट में किया। यह कहने की बात नहीं कि यह एक आत्मघाती गोल था।
आईएसएल के इस सीजन में केरला के लिए खेल चुके पांच खिलाड़ियों ने युवा लीग में अपनी टीम का अभियान शुरू किया और इसका नेतृत्व आयुष अधिकारी ने किया। इस टीम में संजीव स्टालिन, गिवसन सिंह, बिजोय वी और बारेटो शामिल हैं। गोलकीपर सचिन सुरेश भी इवान वुकोमिनोविच की देखरेख में आईएसएल में सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं।
हैदराबाद एफसी के लिए अब्दुल रबीह, अब्दुल अंजुकांदेन, अमृतपाल सिंह और गोलकीपर लालबियाखलुवा जोंग्ते खेल रहे हैं, जो इस साल आईएसएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। रहीब ने सी. लालचुंगनुंगा के साथ मिलकर मैदान पर अच्छा काम्बीनेशन पेश किया।
इस मैच में बारेटो ने केरल के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया। पहले मोहम्मद अइमेन के साथ अच्छा संयोजन बनाते हुए बारेटो ने अच्छे हमले किए और इस दौरान अमृतपाल और सिंगसन जैसे सैंटरबैक्स को परेशान किया।
केरल द्वारा पहला गोल करने के बाद हैदराबाद एफसी ने वापसी का भरसक प्रयास किया। इस दौरान रबीह और लालचुंगनुंगा ने केरल के डिफेंस को भेदने के लिए कुछ अच्छे हमले किए लेकिन सिंगसन की एक गलती के कारण हाफ टाइम तक हैदराबाद एफसी 0-2 से पीछे हो चुका था।
दूसरे हाफ में हैदराबाद एफसी ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन किस्मत के देवी उससे रूठी रही और अंततः उसे हार को मजबूर होना पड़ा।
दिन के दूसरे मुकाबले में जमशेदपुर की टीम मुंबई के खिलाफ बढ़-चढ़कर खेली औऱ प्रभावशाली जीत दर्ज की। ठाकुरी ने मैच का पहला गोल 26वें मिनट में किया। उन्होंने कीसन एंजेलो के कार्नर पर यह गोल किया। मुम्बई ने हालांकि इसके बाद बराबरी करने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
हाफटाइम से ठीक पहले श्रेयस वाटेकर ने संदीप मंडी को छकाकर गोलपोस्ट तक पहुंचने में सफलता हासिल की लेकिन जमशेदपुर के गोलकीपर मोहित धामी सावधान थे। इससे पहले भी मुम्बई गोल करने के करीब थी लेकिन सर्वेश बांगर काफी करीब जाकर चूक गए।
दूसरे हाफ में जमशेदपुर के सब्सीट्यूट मेइती ने लाललुआमाविया के एक क्रास को गोल में डालकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद पियूष ने जमशेदपुर के लिए तीसरा और अपना दूसरा गोल करते हुए अपनी टीम को टेबल टापर बना दिया।
Comments are closed.