Indian Railways:झारखंड से दक्षिण के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,बिहार के लोगो को भी  होगा लाभ,जानिए सबकूछ

504
AD POST

जमशेदपुर। झारखंड के दक्षिण आने -जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर हैं ।झारखंड के धनबाद से दक्षिण के कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा।

South Eastern Railways:चाईबासा होकर चलेगी टाटा- ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए समय*
धनबाद से कोयम्बतूर में होगा समय
धनबाद से कोयम्बतूर यह 4 सितम्बर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । धनबाद से ट्रेन संख्या 03325 धनबाद-कोयम्बतूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की सुबह 10:10 बजे धनबाद जंक्शन से प्रस्थान कर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कोयम्बतूर पहुंचेगी।

South eastern Railways:टाटा से चलेगी तीन वंदेभारत एक्सप्रेस,जानिए मार्ग

कोयंबटूर से यह होगा समय

यह ट्रेन 7 सितम्बर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 03326 कोयम्बतूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:55 बजे कोयम्बतूर से प्रस्थान कर सोमवार शाम 05:10 (17:10) बजे धनबाद जंक्शन पहुंचेगी।

AD POST

South Eastern Railways:टाटा-जयनगर-टाटा एक्सप्रेस का होगा बोकारो स्टील सिटी में ठहराव,जानिए समय

इन स्टेशनों में होगा ठहराव होगा

गोमोह जं, पारसनाथ, कोडरमा जं, गया जं, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज छिवकी जं, सतना जं, कटनी जं, जबलपुर, नैनपुर जं, बालाघाट जं, गोंदिया जं, नागभिड जं, बल्हारशाह, वरंगल, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, पेरम्बूर, काटपाडी जं, जौलारपेट्टै, सलेम , ईरोड और तिरूप्पूर।

South Eastern Railways:*संतरागाछी-वास्कोडिगामा (गोवा) के लिए चल सकती पूजा स्पेशल
22 कोच होगे
इस ट्रेन में 22 कोच होंगें इस ट्रेन में 13 स्लीपर, 7 जनरल, 1 थर्ड और 1 सेकंड एसी कोच रहेगा।

ऐ होगा समय

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More