जमशेदपुर। भोजपुर वासियो को वर्षो पूरानी मांग पुरी होने जा रही है। कभी टाटा से पटना के बीच चलने वाली अब दुर्ग- राजेन्द्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का परिचालन अब आरा से होगा। इस ट्रेन की परिचालन की तिथी के साथ साथ टाइम टेबल को रेलवे ने जारी कर दिया है
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा -आरा सहित इन ट्रेनो मे लगा अतिरिक्त कोच,देखे लिस्ट
20 फरवरी से आरा से और 20 फरवरी से दुर्ग से
रेलवे के द्वारा अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन 20 फरवरी से आरा से और 20 फरवरी से दुर्ग से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।वही आरा स्टेशन से इस ट्रेन का परिचालन को लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:19 फरवरी को हज़ारों रामभक्तों को लेकर टाटानगर से अयोध्याधाम के लिए रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन
यह होगा समय
वैसे इस ट्रेन का दुर्ग-राजेन्द्रनगर-दुर्ग के बीच के बीच किसी प्रकार का फेरबदल नही किया गया है। वही आरा राजेन्द्रनगर-आरा के बीच नया समय दिया गया है। आरा से यह ट्रेन शाम के 6.45 में प्रस्थान करेगी। उसके बाद बिहटा मे शाम के 7.01 पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन बिहटा से प्रस्थान कर जाएगी। दानापुर से शाम को 7.30 पहुंच कर 7.40 प्रस्थान कर जाएगी। पटना यह ट्रेन शाम को 8.05 पहुंचेगी और 8.15 मे रवाना हो जाएगी। राजेन्द्र नगर 8.25 मे पहुंचेगी और 8.30 मे रवाना हो जाएगी ।और दुसरे दिन रात को दुर्ग 8.40 मे पहुंचेगी। इस तरह दुर्ग से सुबह 7:00 आर के लिए यह ट्रेन प्रस्थान करेगी जो दूसरे दिन सुबह 6:45 में राजेंद्र नगर पहुंचेगी 5 मिनट रुकने के पश्चात यह ट्रेन 6:50 में आरा के लिए प्रस्थान कर जाएगी। पटना सुबह 7:00 बजे पहुंच कर 7:10 मे प्रस्थान कर जाएगी दानापुर सुबह 7:23 पहुंच कर 7:33 में प्रस्थान कर जाएगी। बिहटा में 7:44 में पहुंच कर 7:46 में प्रस्थान कर जाएगी। और आरा रात के 8.30 मे पहुंचेगी।
Comments are closed.