Indian Railways: टाटा -आरा एक्सप्रेस आज आसनसोल तक ही जाएगी

6,417

जमशेदपुर।   रविवार को टाटा -आरा एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल तक ही जाएगी। वही से वापस आरा – टाटा बन कर वापस आ जाएगी।इसके अलावे    आसनसोल- पटना रेल खंड में चलने वाली कई ट्रेनो के परिचालन पर असर पड़ेगा। क्योकि इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनो का मार्ग बदल दिया गया और कुछ को रद्द कर दिया गया है। दरअसल आसनसोल मंडल के
मदनकट्टा एवं जोड़ामों के बीच पल सं. 603 [(किमी. 280/05-15, अप एमएल) एवं (किमी. 280/06-16, डाउन एमएल)] तथा लाहाबन एवं सिमुलतला के बीच पुल सं. 676 [(किमी 340/17-21, अप एमएल पर) एवं (किमी 340/18/22, डाउन एमएल)] की रिगर्डरिंग किया जाएगा।इस कारण 28 जनवरी को 13 घंटे 10 मिनट (सुबह 06.00 बजे से सायं 07.10 बजे तक) के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा । यह ब्लॉक 18622 पाटलिपत्र एक्सप्रेस के गजरने के बाद शरू होगा।

इसे भी पढ़े :South Eastern Railway:मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार अब संबलपुर तक

28 जनवरी को रद्द होने वाली ट्रेन

03681/03682 आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर, 03539 अंडाल- जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल, 03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर, 03233 देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03675 आसनसोल-झाझा पैसेंजर, 03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडीह डेमू स्पेशल, 03677 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर, 03571 जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल, 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ तारीख 27.01.2024), 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल, 03770 जसीडीह-झाझा पैसेंजर, 03574 किउल-जसीडीह मेमू स्पेशल, 03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर स्पेशल, 03676 झाझा-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल ( 29.01.2024 को रद्द)।

इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY:पंजाब आने-जाने वाले रेल यात्रियों की जेबें होंगी ढीली,स्लीपर कोच होगे कम, बढेगे एसी कोच,नए साल में होगा बदलाव

28 जनवरी को पुनर्निर्धारण

13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस को सियालदह से 3 घंटे पनर्निर्धारित किया जाएगा, 15049 कोलकाता-गोरखपर एक्सप्रेस को कोलकाता से 2 घंटे 15 मिनट के लिए पनर्निर्धारित किया जाएगा, 13320 रांची-दमका एक्सप्रेस को रांची से 1 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा, 12361 आसनसोल-सीएसएमटी मंबई एक्सप्रेस को आसनसोल से 1 घंटा 15 मिनट के लिए पनर्निर्धारित किया जाएगा, 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को हावड़ा से 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा, 12375 तांबरम-जसीडीह साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तांबरम से 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा, 03563 आसनसोल- जसीडीह मेमू स्पेशल को आसनसोल से 30 मिनट के लिए पनर्निर्धारित किया जाएगा एवं 11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को जसीडीह से 2 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी

28 जनवरी को संक्षिप्त यात्रा *समापन /संक्षिप्त यात्रा आरम्भ

18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस आसनसोल में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी तथा आसनसोल और आसनसोल से 18184 के रूप में संक्षिप्त यात्रा प्रारम्भ करेगी तथा आसनसोल एवं आरा के बीच इसकी सेवाएं रद्द रहेंगी। 13207/13208 जसीडीह-पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस एवं 03273/03274 देवघर-पटना-देवघर मेमू एक्सप्रेस झाझा में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी एवं झाझा से संक्षिप्त यात्रा आरम्भ करेगी।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:सिखो का अंदोलन रंग लाया ,जालियांवालाबाग एक्सप्रेस फिर से पटरी पर ,जानिए कब से होगा परिचालन

28जनवरी को मार्ग परिवर्तन

17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन कर किऊल-भागलपर-रामपरहाट-सैथिया- अंडाल-आसनसोल-धनबाद होकर चलेगी, 08440 पटना-परी स्पेशल मार्ग परिवर्तन कर गया-धनबाद-आसनसोल होकर चलेगी, 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन कर धनबाद-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर चलेगी तथा 13331/ 13332 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस दोनों दिशाओं दिशाओं में मार्ग परिवर्तन कर पटना-गया-धनबाद होकर चलेगी। असविधा के लिए खेद है।

Local AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More