Indian Railways IRCTC :पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 200 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया गया 

0 150
AD POST

धनबाद:

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 200 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य हासिल किया गया | इस माल लदान के फलस्वरूप 27 हज़ार 343 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुई |
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 200 मिलियन टन माल लदान की यह उपलब्धि हासिल कर भारतीय रेलवे के सभी जोनों में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया है तथा इस उपलब्धि को हासिल करने में धनबाद मंडल द्वारा 191.5 मिलियन टन माल लदान का सर्वाधिक योगदान दिया गया है |

दिनांक 4 अप्रैल 2025 को धनबाद- गया रेल खण्ड पर किया जाएगा 160 किमी प्रति घंटे से स्पीड ट्रायल |

 

AD POST

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04.04.2025 को धनबाद– गया रेल खण्ड पर 160 किमी प्रति घंटे से स्पीड ट्रायल किया जाएगा जिस कारण सुरक्षा की दृष्टि से ट्रायल के दौरान धनबाद- गया रेल लाइन के निकट न आएं तथा मवेशियों को भी ट्रैक से दूर रखें। साथ ही लेवल क्रासिंग को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाईन पार करें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा ।

 

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया गया विस्तार I

ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए उनके सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु गाड़ी संख्या 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी- धनबाद के परिचालन में विस्तार किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार से है –

क्र0 स0 गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम परिचालन की तिथि परिचालन का दिन
01 03309 धनबाद-जम्मूतवी 01.04.25 से 28.06.25 तक (26 फेरा ) मंगलवार एवं शनिवार
02 03310 जम्मूतवी – धनबाद 02.04.25 से 29.06.25 तक (26 फेरा ) बुधवार एवं रविवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:28