Indian Railway Irctc :रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला का दौरा, ये रही पूरी जानकारी
चाईबासा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीके त्रिपाठी ने दक्षिण- पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को राउरकेला स्टेशन का निरीक्षण किया. अर्चना जोशी, महाप्रबंधक दक्षिण- पूर्व रेलवे और वीके साहू मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर निरीक्षण के दौरान त्रिपाठी के साथ थे. त्रिपाठी ने राउरकेला स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधा उपायों पर चर्चा की और यात्रियों को उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए. सीआरबी ने राउरकेला स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और मीडियाकर्मियों से भी मुलाकात की.
इससे पहले अध्यक्ष ने सुबह राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा किया और इस्पात संयंत्र के अंदर लोडिंग-अनलोडिंग सुविधाओं के संबंध में आरएसपी के अधिकारियों के साथ बातचीत की. राउरकेला स्टील प्लांट में त्रिपाठी ने हॉट स्ट्रिप मिल और रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट का दौरा किया. बाद में उन्होंने राउरकेला में बोंडामुंडा रेलवे यार्ड और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया. त्रिपाठी ने कल झारसुगुडा में विभिन्न यात्री सुविधा उपायों, वेस्ट केबिन पैनल रूम और क्रू एंड गार्ड लॉबी सहित झारसुगुडा स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया था. उन्होंने सरडेगा का भी दौरा किया और कोयला लदान के संबंध में महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
Comments are closed.