जमशेदपुर। होली में ट्रेनो में होने वाले यात्रीयो की भी देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उसी क्रम में सिकंदराबाद- दरभंगा और दुर्ग- पटना के बीच एक एक फेरे होली स्पेशल चलाई जाएगी।इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा – सहरसा चलेगी होली स्पेशल,जानिए टाइमिंग
दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन की
दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794नम्बर के साथ चलेगी ।
08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च (शुक्रवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च (शनिवार) को छुटेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी ।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:रांची – हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय हुआ बदलाव, जानिए नया समय
सिकंदराबाद एवं दरभंगा जंक्शनके मध्य एक फेरे के लिए होली स्पेशल
ट्रेन की सिकंदराबाद-दरभंगा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन सिकंदराबाद एवं दरभंगा मध्य एक फेरे के लिये की जा रही है । यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07221 नंम्बर के साथ तथा दरभंगासे 07222 नम्बर के साथ चलेगी ।
07221 सिकंदराबाद–दरभंगाहोली स्पेशल सिकंदराबाद से दिनांक 21 मार्च, 2024 (गुरुवार) तथा 07222दरभंगा-सिकंदराबाद होली स्पेशल दरभंगासे 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को छुटेगी ।
Comments are closed.