
राजेस तिवारी

पटना|
राजद प्रमुख लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी में गतिरोध -प्रतिरोध की सियासत थोड़ी देर के लिए सिमटती नज़र आई | फरवरी 2015 में मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पहली बार जीतन राम माझी व नीतीश कुमार इतने पास -पास दिखे | दोनों की कुर्सियां भी आस -पास थी एव दोनों के बीच गुप्तगू भी हुई | अरसे से चली आ रहे सियासी विरोध के कारण सबकी निगाहे नीतीश एव माझी पर ही टिकी थी | लालू के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज़ प्रताप के आवास पर बड़ी संख्या जुटे लोगो के बीच नीतीश माझी में क्या -क्या बाते हुई यह तो स्पष्ट् नहीं हो सका लेकिन कार्यक्र्म के आखिर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा की लालू जी ने अपने बिछड़े हुए लोगो को याद किया था और वे आए भी | जहिर है राजद प्रमुख ने दोनों नेताओं के बीच की खाई को पटाने की कोशिश की | जीतन राम माझी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की | इफ्तार पार्टी में पहुंचे माझी को आयोजक लालू प्रसाद यादव ने नीतीश के बगल में बिठा दिया | फिर क्या था माझी ने कह दिया की आज में जो कुछ भी हु वो नीतीश की वजह से ही हु |
लालू ने पहनाई नीतीश को टोपी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आते ही लालू ने आगे बढ़कर उनकी अगवानी की उन्हें मुख्य अथितियो के लिए बने पंडाल में लेकर आए | गले मिलकर टोपी पहनाई | पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार की अगवानी की | पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री तेज़प्रताप समेत कई मंत्री अतिथियों के स्वागत में जुटे थे |
Comments are closed.