जमशेदपुर।
सोनारी के रहने वाले पत्रकार बादल भूईया की आई ए एस बेटी अनन्या दास बुधवार को पटना निवासी रवि मेहता के संग परिणय सूत्र में बंध गई।शहर के बिष्टुपुर स्थित खालसा क्लब में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान शहर की जानी मानी हास्तियों ने वर – वघू को आशीर्वाद दिया । मालूम हो कि यू पी एस सी सिविल सर्विसेज -2018 परीक्षा में अनन्या दास ने शहर का नाम गौरवान्वित किया है। इसके पहले 2016 के सिविल सर्विसेज में अनन्या ने 579वां रैक हासिल किया था।इससे उन्हे इंडियन रेलवे सर्विस (आई आर एस) में पोस्टिंग मिली। लेकिन अनन्या हार नही मानी और दुसरे प्रयास से वर्ष 2018 में 60 वां रैक लाकर आई ए एस बनने में सफल रही।फिलहाल अनन्या दास ट्रेनिग पर है और उन्हे कैडर ओड़िसा मिला है।
मालूम हो कि अनन्या के पिता बादल भूईया पेशे से पत्रकार है और ओड़िया पत्रिका निकालते है और मां सीमा दास गृहणी है।
Comments are closed.