
जमशेदपुर।
जिले के सभी सरकारी कार्यलयों में बिना हेलमेट के दोपाहिया वाहन चालको की इंट्री अब नही होगी। दोपाहिया वाहन से आने जाने वाले सरकारी कर्मचारी या आम लोग उन्हे बिना हेलमेट के सरकारी कार्यालयों के परिसर में प्रवेश करने से रोका जाएगा। यही नही बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर वैसे दोपाहिया वाहन चालकों को जुर्माना भरना पड़ेगा। इसे लेकर परिवहन विभाग के द्रारा जिले के सारे सरकारी कार्यालयों के लिए दिशा –निर्देश जारी कर दिया गया हैं। यही नही जल्द ही कार्यलयों परिसर मे नो हेलमेट नो इंट्री के बोर्ड लगाए जाएगें।

इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन बताया कि परिवहन विभाग के संयुक्त परिवहन आयुक्त(सड़क सुरक्षा) ने गुरुवार को दिशा – निर्देश पत्र जारी किया है। उस पत्र के अनुसार सभी सरकारी कार्यालयों तथा संलग्न कार्यालयों में कर्मियों/आमलोगो को बिना हेलमेट के प्रवेश करने नही दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अधिकत्तर सड़क दुर्घटना मे देखा जाता है कि दोपाहिया वाहन चालक की मौत दुर्घटना में सर में चोट लगने पर होती है। और सर में चोट हेलमेट नही रहने की वजह से लगती है। इसी कारण यह निर्णय लिया गया है।
कार मे चालक को भी सीट बेल्ट बॉधने का निर्णय
यही नही सरकारी कर्मियों एवं सरकारी कार्यलयों मे आने जाने वाले वाहनों के चालक में कार के सीट बेल्ट का इस्तेमाल नही करते है। वैसे वाहन को भी सरकारी कार्योलयो के परिसर में आने से रोकने का भी निर्देश जारी किया गया है।
Comments are closed.