जमशेदपुर
देश भर मे कल होने वाली बैक ह़ड़ताल को देखते हुए रेलवे ने अपने सभी जॉनल को पत्र लिखकर दो दिन पहले वेतन देने को आदेश दिया है। इस सर्दभ ने रेल मंत्रालय के द्वारा 27 जुलाई को देर रात एक पत्र सभी मंडलो के नाम से जारी किया गया । जिसमे कहा गया कि है। वही उस पत्र के आलोक मे चक्कधरपुर मंडल के सभी कर्मचारियो को वेतन का भुगतान कर भी दिया गया।
इस सर्दभ मे चक्क्रधरपुर मंडल के मेंस कॉग्रेस के संयोजक शशी मिश्रा ने कहा कि बैको के द्वारा दो दिन के हड़ताल को देखते हुए हमलोगो ने रेलवे से मांग की थी कि दो दिन पूर्व रेल कर्मचारियो को कर दिया जाए।रेलवे के द्वारा हमारी बातो को मानते हुए सभी रेल मुख्यालय मे पत्र जारी कर दिया है। और उसी आलोक मे चक्क्रघरपुर रेल डिवीजन ने अपने सारे कर्मचारियो को दो दिन पूर्व एडबांस पैमेट दे दिया है। उन्होने कहा कि दो दिन पूर्व पैमेट देने पर डी आर एम को बधाई दिया है।
Comments are closed.