जमशेदपुर। गोविंदपुर जनता बाजार के रास्तों की बदहाली को लेकर क्षेत्र की जनता काफी परेशान हैं। जिला प्रशासन ने एक साल पहले यहां के लोगों को आश्वासन दिया था कि 10 दिनों के अंदर में रोड पूरी तरह से चलने योग्य बना दिया जाएगा, लेकिन एक साल बाद भी रोड़ का निर्माण नहीं हुआ हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सड़क बनाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था आॅसम इंडिया द्धारा एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की जा रही हैं। पिछले साल भी इसी संस्था के द्धारा व्यापक आंदोलन किया गया था। इस संबंध में आॅसम इंडिया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रौशन झा ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि गोविंदपुर को गदड़ा और जादूगोड़ा से जोड़ने वाला एक मुख्य मार्ग जनता मार्केट होकर गुजरता है। इस रास्ते पर सबसे अधिक छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां चलती है, लेकिन यह रास्ता कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। इससे बाजार का कारोबार प्रभावित होता है। आने-जाने वाले लोगों को भी हादसा का डर बना रहता है। दुकानों में ग्राहक आने कम हो गए हैं। बारिश में तो चलना मुश्किल हो जाता है। यहां दलदल जैसी स्थिति हो जाती है। दुकानदारों और इस पर आने जाने वाले वाहनों को खासा दिक्कत होती रही है परंतु इस पर कई आंदोलनों और शिकायतों के बावजूद भी सरकार ने कोई मजबूत कदम नहीं उठाया।
Comments are closed.