जमशेदपुर -गोल्डी को  गिरफ्तार किया बिरसानगर पुलिस  ने

144
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

बिरसनागर थाना कांड सँ0 33/19 धारा 147/148/149/448/341/323/307/504/506 व कांड सँ0 34/19 धारा 341/448/325/307 /504/506 के प्राथमिक अभियुक्तों में से शेष एक गोल्डी रंधावा उर्फ गोल्डी उम्र 23 वर्ष पिता स्व जगतार सिंह , सा नामदा बस्ती , थाना गोलमूरी , पूर्व पता भूषण कॉलोनी बारीडीह थाना सिदगोड़ा को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कांड के अन्य अभियुक्त विकाश गोप व नन्हे तिवारी आदि को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है साथ ही कांड में प्रयुक्त पिस्तौल  व 05 जिंदा गोली को बरामद भी अभियुक्त के निशानदेही पर आदित्यपुर से पूर्व में ही कि गयी थी । इसके अलावे उक्त अभियुक्त पूर्व में भी कई कांडो में जेल जा चुका है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More