झारखंड के सबसे मजबूत बाजार, जमशेदपुर में अपना तीसरा स्टोर लॉन्च किया


पूर्वी भारत ब्रांड के कुल बिज़नेस में 32 प्रतिशत का योगदान देता है; देष में सबसे ज्यादा योगदान
जमशेदपुर।
गोदरेज़ इंटीरियो ने आज जमशेदपुर में अपने तीसरे स्टोर के लॉन्च की घोषणा की। यह फ्लैगशिप रिटेल आउटलेट झारखंड के सबसे मजबूत बाजार में स्थित होगा और पूर्वी भारत में ब्रांड की पकड़ को मजबूत करेगा। वर्तमान में पूर्वी भारत ब्रांड के कुल बिज़नेस राजस्व में 32 फीसदी का योगदान देता है, जो देश में सबसे ज्यादा है। गोदरेज इंटीरियो के देश में लगभग 3500 आउटलेट्स हैं। ये बाते गोदरेज़ इंटीरियो के ऑपरेशंस एवं बिज़नेस डेवलपमेंट के नेशनल हेड बृजेष वर्मा ने आउटलेट के उदघाटन के पश्चात पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।
उन्होने कहा, कि ‘‘लगातार विस्तार की योजना के साथ हम इस वित्तवर्श में अपने कदमों का 22 प्रतिशत तक विस्तार करने के लिए देश में लगभग 300 स्टोर खोलने वाले हैं। इससे ब्रांड की एक्सेसिबिलिटी बढ़ेगी और हम बड़ी संख्या में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं एवं उत्पाद प्रदान कर सकेंगे। इस कार्ययोजना के साथ हम बड़े षहरों एवं विकसित होते छोटे षहरों में भी पहुंचने की योजना बना रहे हैं।’’
लॉन्च के अवसर पर गोदरेज़ इंटीरियो स्टोर पर अपने सभी उत्पादों पर 15 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
मशहूर फर्नीचर बाजार के क्षेत्र, आदित्यपुर में स्थित यह स्टोर लगभग 4500 वर्गफीट में फैला है और मॉड्युलर स्टोरेज़ समाधानों के साथ होम स्टोरेज़ सेगमेंट में उत्पाद प्रदान करेगा। विभिन्न स्टाईल और फिनिषिंग के साथ यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली श्रेणी है। पूर्वी भारत में खासतौर पर बेडरुम सबसे अधिक बिकने वाली श्रेणी है, इसलिए स्टोर के व्यापक पोर्टफोलियो में परंपरागत, आधुनिक और फंक्षनल डिज़ाईन्स की श्रृंखला होगी, जो क्षेत्र में किफायती उत्पाद चाहने वाले और बदलती सोच वाले, दोनों तरह के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगी।