जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं अंचलाधिकारी रिंकू कुमार द्वारा आज संयुक्त रूप से घाटशिला प्रखंड अंतर्गत चेक पोस्ट, जन वितरण प्रणाली दुकान तथा अन्य विकास योजनाओं के कार्य स्थल का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों द्वारा बागालगोरा पंचायत में जनवितरण प्रणाली दुकान का जांच किया गया, मौके पर संचालक को ससमय राशन वितरण करने का निदेश दिया गया साथ ही सख्त आदेश दिया गया कि योग्य लाभुकों का सत्यापन करते हुए ही राशन वितरण करें। वहीं केसरपुर चेकपोस्ट के निरीक्षण के क्रम में वैसे आगंतुक जो दूसरे राज्य से आ रहे हैं उनका आवश्यक रूप से ऑनलाइन निबंधन करते हुए सर्विलांस टीम को सूचित करने का निर्देश दिया गया तथा बिना वाहन पास जिले में इन्ट्री नहीं करने का निर्देश दिया गया। चेकपोस्ट पर अन्य सुरक्षात्मक किट्स के उपलब्धता की भी जांच की गई यथा सैनिटाइजर , मास्क, थर्मल टेंपरेचर डिटेक्टर आदि। इसके अलावा बड़ाखुर्शी पंचायत में बिरसा आवास निर्माण कार्य की भी जांच की गई तथा सभी सबर परिवार को राशन, पेंशन, मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेते हुए भौतिक सत्यापन किया गया। बड़ाखुर्शी एवं बागालगोरा में प्रज्ञा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।
Comments are closed.