HAJIPUR -पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया धनबाद मंडल के गढ़वा रोड-धनबाद रेलखंड का निरीक्षण
हाजीपुर
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा आज 19.08.2021 को धनबाद मंडल के गढ़वा रोड-धनबाद रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम गढ़वा रोड-बरवाडीह रेलखंड का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात् बरवाडीह से टोरी तथा टोरी से शिवपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण संपन्न हुआ । इसके बाद महाप्रबंधक महोदय द्वारा टोरी-पतरातु रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इन रेलखंडों के मध्य रेलवे ट्रैक/रेल पुलों/समपार फाटकों स्टेशनों आदि का मुआयना किया । महाप्रबंधक ने संरक्षा से जुड़े पहलुओं का विशेष जायजा लिया। इस दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल सहित मुख्यालय एवं धनबाद मंडल के वरिष्ठ उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे ।
टोरी-शिवपुर रेलखंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने टोरी और शिवपुर के मध्य जारी नदी पर स्थित रेल पुल संख्या 64 तथा बालूमाथ और बुकरु के मध्य स्थित रेल पुल का गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में पतरातु-चंद्रपुरा रेलखंड के मध्य गोमिया और बोकारो थर्मल के बीच स्थित रेल पुल संख्या 117 का भी महाप्रबंधक ने जायजा लिया ।
Comments are closed.