गम्हरिया,
गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास टाटा स्टील गम्हरिया की ड्यूटी बस पर अज्ञात असामाजिक तत्वों का हमला हुआ हमें और बस में तोड़ फोड़ की गई। बस के सभी शीशे फोड़ दिए गए और ड्राइवर, खलासी को रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया।
READ MORE :Adityapur News :राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर को
बताया गया कि जेएचयू-05 डीवाई-6962 नंबर वाली यह बस ए शिफ्ट के कर्मचारियों को ड्यूटी पर छोड़ने जा रही थी, तभी दोपहर करीब 3 बजे गम्हरिया बस्ती के रास्ते में उपद्रवियों ने बस के आगे खड़ा होकर रोक लिया और दरवाजा खोलने को कहा। दरवाजा नहीं खोलने फर लोहे की रॉड से ड्राइवर पर हमला कर दिया। एसी बस के शीशे चूर-चूर हो गए, जबकि चालक कृष्ण कुमार के दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। खलासी छोटेलाल नायक को हाथ और सीने में गंभीर आंतरिक चोटें आईं।
घटना के समय बस में महज चार-पांच कर्मचारी थे, जिन्हें धमका कर उतारने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने दरवाजा बंद रखा। जानकारी अनुसार यह बस सेटी ट्रांसपोर्ट द्वारा टाटा स्टील के लिए चलाई जा रही थी। आदित्यपुर थाने की पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंची, मगर तब तक हमलावर भाग चुके थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गम्हरिया बस्ती क्षेत्र में पहले भी ट्रांसपोर्टर से बस संचालन को लेकर रंगदारी मांगी जा चुकी है। पुलिस जांच में जुटी है।



