कोरोना टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास, प्रशासन से बस्ती क्षेत्र में ऑफलाइन टीकाकरण केंद्र बनाने की मांग की।
जमशेदपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को पुर्वी विधानसभा अंतर्गत बनाये गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया। पूर्व सीएम रघुवर दास ने भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव के संग गोलमुरी अंतर्गत केरला समाजम मॉडल स्कूल, टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय एवं हिलटॉप स्कूल में बनाये गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर तैनात चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने टीका लेने आए युवाओं से भी बातचीत की। रघुवर दास ने जिला प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन के प्रयास की सराहना करते हुए बेहतर प्रबंधन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि युवा शक्ति राष्ट्र की शक्ति होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रदान किया है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति एवं देखरेख से युवा वर्ग उत्साहित और संतुष्ट है। केंद्र सरकार वैक्सीन कंपनियों से खुद 75 फीसदी टीके की खरीद कर रही है और राज्यों को मुफ्त टीका उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार के हाथों में टीकाकरण के नियंत्रण आने से टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है। श्री दास ने जिला उपायुक्त से बस्ती क्षेत्रों में युवाओं के लिए अतिरिक्त ऑफलाइन टीकाकरण केंद्र बनाने की मांग की है। जिससे आम जनता को वैक्सीनेशन कराने में आसानी हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में मोदी सरकार देशवासियों की साथी बनकर उनके साथ खड़ी है। वहीं, श्री दास ने कोरोना मुक्त समाज हेतु लोगों से टीका लेने की अपील की। टीकाकरण केन्द्र पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन लेने आये युवाओं के बीच पानी की बोतल, मास्क, सेनेटाइजर व ग्लव्स वितरित कर टीकाकरण के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की।
स्वास्थ्यकर्मियों ने जागरूकता बढ़ाने का दिया सुझाव: टीकाकरण केंद्र के दौरा करने के क्रम में स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। जिसपर भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने संज्ञान लेकर भाजपा मंडल अध्यक्षों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि महानगर के विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ता मंडल अध्यक्षों के संग अपने क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर टीका लेने हेतु प्रेरित करेंगे।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गूँजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, बरीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.