JAMSHEDPUR -विवेक विद्यालय के पांचवीं के छात्र को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश ने भेंट की पाठ्यपुस्तकें
◆ भावी भारत निर्माण में सभी अपने स्तर से सक्षम योगदान सुनिश्चित करें : दिनेश कुमार
शिक्षा जीवन के लिए, जीवन वतन के लिए” की शास्वत सोच से प्रेरित होकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार लगातार जरूरतमंद मेधावी छात्रों की ओर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। वैसे छात्र को परिवार की वित्तीय परेशानियों के कारण अपनी पाठ्यपुस्तक खरीदने तक से वंचित रह गये, उन्हें दिनेश कुमार व्यक्तिगत सहयोग द्वारा किताबें उपलब्ध करा रहे हैं। शुक्रवार को गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की पांचवीं कक्षा के छात्र अनूप दास को दिनेश कुमार ने पाठ्यपुस्तक भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। उक्त छात्र गोविंदपुर अंतर्गत खखरीपाड़ा का निवासी है। आसनबनी के मंडल अध्यक्ष हलधर दास ने इस बच्चे को पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने निमित्त पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से आग्रह किया था। आज स्वयं दिनेश कुमार व स्थानीय मंडल भाजपा के नेताओं ने छात्र के घर पहुँचकर उसे किताबें भेंट किये। मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि वित्तीय कारणों से किसी बच्चे की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसकी हम सभी को चिंता करनी चाहिए। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से आग्रह किया कि कोविड की चुनौतियों से जूझ रहे परिवारों की मदद को आगे आयें। कहा कि विद्या दान करना पुनीत कार्य है, भावी भारत निर्माण में सभी को अपने स्तर से सक्षम योगदान सुनिश्चित करनी चाहिए। इस दौरान विशेष रूप से साथ मे आसनबनी मंडल अध्यक्ष हलधर दास,गोविन्दपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह,आशीष राय,इंद्रजीत सिंह,नरेंद्र सिंह पिंटू ,दलबीर सिंह सहित अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.