फ्लिपकार्ट ने सप्‍लाई चेन को 100 प्रतिशत सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाया

286

रांची,: भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने अपनी संपूर्ण सप्‍लाई चेन को 2021 तक प्‍लास्टिक-मुक्‍त पैकेजिंग के लक्ष्‍य तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर दिखाया है और इस कड़ी में देशभर में स्थित फ्लिपकार्ट के सभी फुलफिलमेंट सेंटर्स से सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल पूरी तरह खत्‍म हो गया है।
फ्लिपकार्ट ने देशभर में अपने 70 से ज्‍यादा सेंटर्स पर प्‍लास्टिक-मुक्‍त पैकेजिंग को हटाकर उसके स्‍थान पर इको-फ्रैंडली पेपर श्रेड्स, पॉनी पाउच की जगह रीसाइकिल्‍ड पेपर बैग्‍स, बब्‍बल रैप्‍स को हटाकर कार्टन वेस्‍ट श्रेडेड मैटिरियल और 2 प्‍लाइ रोल आदि का इस्‍तेमाल शुरू किया है। इस पूरी प्रक्रिया में फ्लिपकार्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि वह सभी ईपीआर नियमों का पालन करे और साथ ही, उपभोक्‍ताओं तक पहुंचने वाले सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक के बराबर मात्रा, उसके रीसाइक्‍लर्स नेटवर्क के चलते, पूरी तरह से रीसाइकिल्‍ड हो।
इस उल्‍लेखनीय मंजिल को हासिल करने के बाद, फ्लिपकार्ट अब अपने सैलर पार्टनर्स को, जो कि कस्‍टमर ऑर्डर्स को सीधे अपने लोकेशंस से पूरा करते हैं, भी वैकल्पिक सामग्री के इस्‍तेमाल के लिए शिक्षित और प्रेरित कर रही है। लगातार हस्‍तक्षेपों और मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि फ्लिपकार्ट ने अपने सैलर फुलफिलमेंट सेंटर्स पर सिंगल-यूज़ प्‍लास्टिक को 27 प्रतिशत घटा लिया है।

हेमंत बदरी, सीनियर वाइस-प्रेसीडेंट एंड हैड – सप्‍लाई चेन, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”फ्लिपकार्ट में हम सस्‍टेनेबल और जिम्‍मेदार व्‍यावसायिक प्रक्रियाओं पर ज़ोर देते हैं। हमने कोविड से बुरी तरह प्रभावित बीते साल की चुनौतियों का सामना करते हुए इस लक्ष्‍य को हासिल कर दिखाया है और हमें अपनी टीम पर गर्व है जिसने हमारी प्राथमिकताओं को भरपूर सम्‍मान दिया। ”

इसके आलावा फ्लिपकार्ट की कुछ अन्‍य महत्‍वपूर्ण पहल में शामिल हैं जिसमे वानिकी तथा वन सामग्री के मामले में दायित्‍वबोध, सप्‍लाई चेन को प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाने पर ज़ोर और विक्रेताओं के स्‍तर पर भी प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाने की प्रक्रिया। लो कार्बन इकनॉकी की तरफ कदम बढ़ाते हुए, फ्लिपकार्ट ने 2030 तक अपने शहरी लॉजिस्टिक्‍स नेटवर्क में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्‍तेमाल का संकल्‍प जताया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More