मछली मारने के दैरान बम फटा, हादसे में युवक का बायां हाथ जख्मी, मामला संदिग्ध
सरायकेला।
सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना के कपाली ओपी अन्तर्गत डोबो गांव के एक 19 वर्षीय युवक जीतन सिंह सरदार उर्फ रिन्टु की मछली मारने के दौरान बम फेंकने के क्रम में बांया हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है. स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से उसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल लाया गया. उसके बांए हाथ की चार उंगलियां छतिग्रस हो गई थी, परिजन अपने साथ उंगलियां भी लेकर अस्पताल पहुंचे थे. घायल युवक का ईलाज किया जा रहा है. वहीं घटना के संबंध में परिजनों की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई. गौर करनेवाली बात ये है कि आखिर मछली मारने के दौरान बम का प्रयोग क्यों किया जाता है. यदि किया भी जाता है तो इतनी क्षमता के बमों का प्रयोग वर्जित क्यों नहीं है. सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबरों के अनुसार दो युवक मछली मारने गए थे लेकिन हादसा कैसे हुआ इसपर कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं दिखे. इस संबंध में जिले के एसपी द्वारा भी मछली पकड़ने के दौरान बम का प्रयोग करने के दौरान हादसा होने की पुष्टि की गई. वैसे जो भी हो मामला तो संदिग्ध प्रतीत होती ही है.
