जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बेटी ने अपने पिता पर दुर्ष्कम का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर बंगाल पूलिस ने कदमा थाना क्षेत्र से आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है।इस सबंध में कदमा थाना प्रभारी जितेन्द्र ठाकुर ने भी की है। उन्होने बाताया की पीडित लड्की अपने पिता मनोज दत्ता के प्रताड़ना से तंग आकर घर से भाग वह जमशेदपुर से ट्रेन से बैठकर हावड़ा स्टेशन पहुच गई। जहा हावड़ा के जी आर पी पुलिस ने लड्की की विक्षीप्त हालात को देखते हुये उसे पकड कर हावड़ा के महिला थाना को सुर्पूद कर दिया। जब महिला थाना ने पीडिता से पुछताछ की तो उसने बताया की वह पिता के प्रताडना से तंग आ कर मे अपने घर से भागी है। उसने महिला पूलिस को बताया कि उसके पिता ने उसके साथ लगातार 3वर्षो से दुर्ष्कम कर रहे है इसी प्रताड़ना से तंग आकर वह घर छोड भागी है। उसी बयान के आधार पर हावड़ा महिला पुलिस पिता के गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर कदमा थाना पहुची। उसी एफ आई आऱ के आधार पर हावड़ा पुलिस कदमा थाना की मदद से आरोपी पिता मनोज दत्ता को कदमा के गंगा पथ से गिरफ्तार कर है । हावड़ा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर चंद्रवसी दास ने बताया कि पीडित लड्की जमशेदपुर से भाग कर हावड़ा पहुची थी रेल पुलिस ने हावड़ा महिला थाना को सौपा था। फिर महिला थाना ने पीडीता के बयान के अनुसंधान के बाद पिता के गिरफ्तारी के लीये जमशेदपुर आई है वही पुलिस का कहना है कि पिडीता नाबालिक के साथ साथ थोड़ी विक्षीप्त एवं पेंग्नेट भी है वही जमशेदपुर एव हावड़ा पुलिस ने कहा की पीडीता के बयान के दौरान पिता पर नाबालिक लड्की के साथ बलत्कार एवं पोस्को एक्ट के तहत करवाई एव सजा दिलाने की कोशीश की जाएगी।
Comments are closed.