
.सवाददाता,जमशेदपुर,30 मार्च
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन, जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से शहर की जानी मानी समाजसेवी संस्था महाराष्ट्र हितकारी मंडल के संयोजन में आयोजित 340वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र में आज 62 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में सम्पन्न किया गया। ऑपरेशन सत्र के दौरान जाने माने समाजसेवी बसन्त खले, उल्लास साने, रवि साठे, चन्द्रमोहन सिंह, श्रवण देबुका, रेड क्रॉस कार्यकर्ता उपस्थित थें। राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल एवं रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा, जिसके पश्चात 5 से 7 अप्रैेल तक वित्तीय वर्ष 2014-15 का पहला नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी स्व. फूलचन्द जी अग्रवाल (सोनारी) के पुण्य स्मृति में आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.