काली दास पाण्डेय
Entertainment News,
शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले शांतनु भामरे द्वारा बनाई जा रही म्यूजिक वीडियो ‘तेरी आशिकी में’ का गीत बॉलीवुड के चर्चित सिंगर अमन त्रिखा और कोमल कृष्णा के स्वर में लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुम्बई स्थित ऑडियो गैराज स्टूडियो में गीतकार, संगीत निर्देशक अजय नाइक के निर्देशन में रिकॉर्ड किया गया। सॉन्ग एल्बम ‘तेरी आशिकी में’ के वीडियो में अभिनेत्री एलेना टुटेजा और अभिनेता शांतनु भामरे की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी। इस रोमांटिक और सेंसेशनल म्यूजिक वीडियो को शान से एंटरटेनमेंट के तरफ से संगीतप्रेमियों के लिए आने वाले नए वर्ष 2022 में एक अनोखे सौगात के रूप में पेश किया जाएगा। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता शांतनु भामरे, फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी की फिल्म ‘रेड’ में
जेलर की भूमिका निभाने के बाद से बॉलीवुड में इन दिनों एक चर्चित शख्सियत के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
Comments are closed.