जमशेदपुर।
वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) शुक्ला महांती ने मंगलवार को माॅस काॅम, लाइब्रेरी साईंस और बीकाॅम की छात्राओं के साथ गूगल मीट ऐप के जरिए ऑनलाइन वार्ता की। इस दौरान छात्राओं से ऑनलाइन परीक्षा 28 जुलाई से शुरू होने की जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं को अंतिम सेमेस्टर की तरह ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा। बताया कि टेस्टमोज साॅफ्टवेयर के माध्यम से जो माॅक टेस्ट हुए, उनपर आपके फीडबैक को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाये गये हैं। प्राचार्या ने बताया कि छात्राओं की काउंसिलिंग के बाद वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। किसी भी असुविधा की स्थिति में हमारे पास बैक अप प्लान भी है। ऑनलाइन संवाद के दौरान डॉ कामिनी कुमारी, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ. नुपुर अन्विता मिंज, डॉ छगनलाल अग्रवाल सहित 250 छात्राएँ सीधे जुड़ी रहीं। तकनीकी समन्वयन का कार्य ज्योतिप्रकाश महांती ने किया।
